BikanerEducationExclusive

“रन फॉर नेशन” के साथ महाराजा गंगा सिंह विवि में “युवा कर्तव्य बोध सप्ताह” का समापन

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में युवा कर्तव्य बोध सप्ताह के तहत आज रन फॉर नेशन का आयोजन किया गया। डॉ सीमा जैन (सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी( “स्कूल ऑफ लॉ”,”महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय” ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर वी.के.सिंह ने रन फॉर नेशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति ने कहा कि युवा सदैव राष्ट्रहित को व्यक्तिगत हित से ऊपर रखें और राष्ट्र निर्माण में अपना सतत योगदान जारी रखें। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि व्यावहारिक ज्ञान, शारीरिक व्यायाम और खुद से खुद की पहचान ही युवाओं की असली पूंजी है। इसके पश्चात रन फॉर नेशन प्रारंभ किया गया जिसमें विद्यार्थियों संकाय सदस्यों तथा शैक्षणिक कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रन फॉर नेशन परिसर में स्थित विवेकानंद पार्क से शुरू किया गया और पूरे परिसर में चक्कर लगाकर पुनः विवेकानंद पार्क पहुंचकर समाप्त किया गया। रन फॉर नेशन के पश्चात युवा कर्तव्य बोध सप्ताह का विधिवत समापन करते हुए विश्वविद्यालय कुलसचिव यशपाल आहूजा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा खुद के प्रति सजग और सावधान नहीं है युवाओं ने अपनी दुनिया मोबाइल और सोशल मीडिया तक ही सीमित कर ली है यह युवाओं के सर्वांगीण विकास में बाधक है ऐसे में युवाओं को आज विचार करने की जरूरत है कि किस तरह से वह अपनी दशा और दिशा तय करेंगे। युवा कर्तव्य बोध सप्ताह के समापन के अवसर पर ही उप कुलसचिव डॉ बिठ्ठल बिस्सा ने कहा की सजगता, जागरूकता और धैर्य के साथ युवा प्रत्येक क्षेत्र में अपना पराक्रम सिद्ध कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा जैन ने किया। कोऑर्डिनेटर डॉक्टर संतोष शेखावत ने सभी आगंतुकों का और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ कप्तान चंद, धीरज शर्मा, उपासना शर्मा, मोनिका पंवार, राहुल यादव, वर्षा पंवार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *