रीको स्थानीय उद्यमियों पर ध्यान दें
बीकानेर। सरकार द्वारा इन्वेस्टर समिट के माध्यम से उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन यहां के उद्यमियों की समस्याएं अभी भी यथावत है । बीकानेर के उद्यमियों का कहना है कि रीको का गठन तो इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट के लिए किया गया था, लेकिन रीको की गंभीरता नजर नहीं आती है।
सरकार ने रीको को औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करना एवं उनमें आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके लिए रीको द्वारा किसानों से कौड़ियों के दाम में जमीनें अधिगृहित की गई। प्रदेश में स्थानीय उद्यमियों को सुविधाएं देने की बजाय बाहर के उद्यमियों को लाने के प्रयास हो रहे हैं। रीको को सबसे पहले अपने औद्योगिक क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर व वहां उद्यमियों की समस्याओं पर फोकस करना चाहिए। ताकि जिस उद्देश्य के लिए रीको की स्थापना हुई थी, उसे हासिल किया जा सके।
इनका कहना है : क्या बंगाल, एमपी, गुजरात वालों ने राजस्थान में कभी कैम्प लगाया। तात्पर्य है कि उनकी एजेंसी सही काम कर रही है। इसलिए उन्हें निवेश कैम्प की जरूरत नहीं है। रीको किसानों से कोड़ियों के दाम में भूमि लेकर उद्यमियों को सोने के दाम में बेच रहा है यानि राजस्थान में निवेश में रीको ही बाधा बन रहा है ।
– नारायणदास तुलसानी, नगद नारायण एग्रो फूड्स प्रा. लि. बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र