बीकानेर में कोरोना को लेकर यह आई राहत की खबर
बीकानेर। बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से कोरोना को लेकर एक राहत की खबर आई है। सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में आज 43 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए। इससे एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। अब यह संख्या घटकर 1257 रह गई है। लगातार हो रहे कोरोना विस्फोट के बीच इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों का ठीक होना बीकानेर जिले के लिए बड़ी राहत कही जा सकती है। यदि स्वस्थ होने की दर इसी तरह बढ़ती रहे तो बीकानेर बहुत जल्द ही कोरोना से मुक्ति पा लेगा बशर्त है कि बीकानेरवासी मास्क को अनिवार्य रूप से लगाएं। हकीकत में 95% जनता अभी भी मास्क से परहेज कर रही है। देखें कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 11-01-2022
कुल सेम्पल- 2208
पॉजिटिव- 307
रीकवर-. 43
कुल एक्टिव केस- 1257
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 08
होम क्वारेन्टइन- 1249
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
18 माइक्रो कंटेनमेंट