बारहगुवाड़ चौक में चौपट टूर्नामेंट का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है
बीकानेर । सूरदासाणी मोहल्ला विकास कमेटी के तत्वावधान में बारहगुवाड़ चौक के प्रसिद्ध चौपट के खिलाड़ियों की स्मृति में आयोजित चौपट टूर्नामेंट में आज एकल फाइनल और डबल का सेमीफाइनल मुकाबला विधार्थी सभा भवन में खेला गया।
कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार मोरसा के अनुसार आज एकल फाइनल में विष्णु दत्त पुरोहित ने रोमांचक मुकाबले में नवरत्न भाया महाराज को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आज काटे का मुकाबला हुआ और दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया ।
आयोजक कमेटी के राकेश पुरोहित , अशोक चुरा के अनुसार डबल का सेमीफाइनल सियाणा 1 और सियाणा 2 के मध्य खेला गया जिसमे जेठमल ओझा की टीम सियाणा 1 ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
कमेटी के संस्थापक भाजपा नेता मदनगोपाल पुरोहित के अनुसार टूर्नामेंट के सभी मैच बेहद शान्ति व भाईचारे की भावना से और रोमांचक हुए। पूरे चौक मोहल्ले और सभी आगंतुक दर्शकों का भरपूर सहयोग रहा।
पूरे टूर्नामेंट में निष्पक्ष और अनुशासित रेफरी के रूप में भगवान दास ओझा व दयाशंकर रंगा से सभी खिलाड़ी पूर्ण सन्तुष्ट और सहमत रहे ।
सभी कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग करके पूर्वज खिलाड़ियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्योतिषाचार्य पण्डित मनोज पुरोहित ने बताया कि कल दिनाक 9 दिसम्बर को दोपहर 1.30 बजे फाइनल मुकाबला BTH भाया महाराज विष्णु पुरोहित व सियाणा 1 जेठमल ओझा के मध्य सुरदासानी भवन ओझा गली में खेला जाएगा।