राजस्थान में डराने लगे हैं संक्रमितों के आंकड़े, आज आए 4 हजार से ज्यादा
बीकानेर। राजस्थान में तूफानी गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े अब डरावने लगे हैं। प्रदेश में आज एक ही दिन में 4 हजार 108 कोरोना संक्रमित आ गए। राजधानी जयपुर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आज जयपुर में 1866 कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे शहर जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर व कोटा में भी कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। शहर से गांव और ढाणियां तक हर कोने में कोरोना अपनी घुसपैठ बना चुका है और अब यह कम्युनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ रहे हैं। जाहिर है तब प्रदेश की स्थिति क्या रहेगी जिसे समझा जा सकता है। इतना ही नहीं अलवर और जोधपुर में कोरोना एक एक मरीज की जान ले चुका है। इस बार एक राहत की बात यह है कि दो लहरों के अनुभव से चिकित्सा महकमा पहले की अपेक्षा सजग, तैयार व आत्मविश्वास से लबरेज है। ऐसे में हो सकता है मौत के आंकड़े बहुत ही सीमित हो जाए। उम्मीद भी यही है।देखे प्रदेश के कोरोना की सूची
खाटूश्यामजी में 35 पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की कार्रवाई
एक दर्जन दुकान व होटल को किया सीज, मंदिर के निकास द्वार को भी किया सीज, ऑनलाइन दर्शन बुकिंग भी हुई बंद, जिला प्रशासन के आदेश के बाद दर्शन व्यवस्था फिर होगी