उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, गोवा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा
बीकानेर। चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, गोवा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन सभी पांचों राज्यों में 10 मार्च को मतगणना होगी। राजनीतिक दल कोई पदयात्रा, रोडशो, साइकल, बाइक रैली 15 जनवरी 2022 तक नहीं कर सकेंगे और इसके बाद चुनाव आयोग कोविड की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लेगा।
*उत्तर प्रदेश* में कुल 403 सीटों के लिए 7 चरणों में होंगे चुनाव, पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्चl
*गोवा* में कुल 40 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदानl
*पंजाब* में कुल 117 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदानl
*उत्तराखंड* में कुल 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदानl
*मणिपुर* में कुल 60 सीटों के लिए मतदान 27 फरवरी और 3 मार्च को।
