BikanerBusinessExclusive

‘ब्रज हीरो’ की रफ्तार से ग्राहकों को मिले उपहार

आयोजित हुआ उपहार वितरण समारोह

दुपहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें- मंजू नैन गोदारा
बीकानेर, 08 जनवरी।बीकानेर के अग्रणी दुपहिया वाहन विक्रेता ब्रज हीरो द्वारा अपने नाल रोड स्थित शोरूम पर ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें नवरात्रा,धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर 7 अक्टूबर से 15 नवंबर 2021 तक अपने पसंदीदा हीरो टू व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों का लक्की ड्रॉ के माध्यम से ड्रॉ निकालकर उपहार दिए गए | कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, डयूनेक मोटर्स के एमडी जगदीश डूडी, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक धारणिया एवं ब्रज हीरो के एमडी इंद्रजीत सिंह धारणिया ने बच्छासर के मदन गिरि को प्रथम पुरस्कार स्वरूप एलईडी टीवी, खारी चारणान के भूराराम, बदरासर के सोहनलाल, जामसर के सद्दाम खान, गजनेर के देवकिशन, नाल बड़ी के लालराम, देशनोक के धनप्रकाश व आचार्यों के चौक बीकानेर के शिवकुमार को डीवीडी प्लेयर, 100 लोगों को 10 ग्राम चांदी के सिक्कों सहित कुल 108 उपहार प्रदान किए। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने उपस्थित सभी दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट बिना वाहन न चलाने व वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का निवेदन किया | कार्यक्रम में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने कहा कि हीरो कंपनी विश्व की नंबर 1 दुपहिया वाहन कंपनी है, ब्रज हीरो अपने ग्राहकों का हमेशा ख्याल रखती है, इसी क्रम में ब्रज हीरो द्वारा अपने ग्राहकों को उपहार प्रदान किए गए हैं | अंत में डॉ अशोक धारणिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया| कार्यक्रम का संचालन पवन पुरोहित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *