राजस्थान बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, हालात बेकाबू
बीकानेर। राजस्थान में अब हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। सूबे के सीएम अशोक गहलोत व सीएम के पुत्र वैभव गहलोत, पूर्व चिकित्सा मंत्री और बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ भी कोरोना संक्रमित हो चुके। जयपुर में आज 1439 कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। वहीं प्रदेश में आज 2656 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह संख्या कल आए संक्रमितों से 773 ज्यादा है। बता दें कि सीएम गहलोत कह चुके हैं कि फिलहाल लाॅकडाउन का कोई इरादा नहीं है। अब प्रदेश को लाॅकडाउन से बचाने के लिए हर प्रदेशवासी की जिम्मेदारी बनती है कि वे स्वत: ही कोरोना रोकथाम को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन अनुपालना करें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, बार बार हाथ धोए और मास्क जरूर पहनें। खुद भी पालना करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। सेल्फ लाॅकडाउन ही बचाव है।

