AstrologyExclusive

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रंगा के निधन पर मंत्री ने जताया शोक,भाजपा नेता ने भी दी श्रद्वाजंलि

बीकानेर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर ओमप्रकाश रंगा के निधन पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी व भाजपा नेता भूपसिंह भाटी ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए रंगा के तेलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। रंगा के मुरलीधर स्थित निवास पर पहुंचकर उर्जा मंत्री ने रंगा के पुत्र पत्रकार त्रिभुवन रंगा का ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि स्व रंगा कोलायत क्षेत्र में राजनीतिक,सामाजिक व चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते थे। जीवन्त पर्यन्त रंगा ने आमजन की सेवा को ही अपना धर्म समझा। उनके निधन से कोलायत क्षेत्र को आघात पहुंचा है। ऐसे व्यक्तित्व की भरपाई कर पाना संभव नहीं है। भाजपा नेता भूपसिंह ने भी रंगा को सादा जीवन उच्च विचार का धनी बताया। रंगा के निधन पर बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,कोषाध्यक्ष राजेश छंगाणी,जी टीवी के ब्यूरो चीफ रौनक व्यास,राजेश ओझा, राजेश रतन व्यास, सुमित व्यास,एड मुकुन्द व्यास,गिरीश श्रीमाली,बलदेव रंगा,अलंकार गोस्वामी ने भी शोक जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *