BikanerExclusiveHealth

रजिस्टर्ड एनजीओ वंचित परिवारों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने में देंगे योगदान

बीकानेर, 6 जनवरी। हर परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने के लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 36 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान की मंजूरी दी गई है। अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी परिवार जानकारी के अभाव में इस योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं रहे।

सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इस विशेष अभियान में आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतकर्मी जैसे फील्ड स्तर पर सेवाएं दे रहे कार्मिक रजिस्ट्रेशन से वंचित लोगों का सर्वे कर रहे है। सर्वे के बाद इन परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर रजिस्टे्रशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजना में रजिस्टे्रशन करवाने पर संबंधित कार्मिक को प्रति पांच परिवार 500 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित कार्मिक को कम से कम पांच परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पांच से अधिक रजिस्ट्रेशन पर 100 रूपए प्रति परिवार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।

योजना के जिला नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि अब राज्य सरकार द्वारा सोसायटी एक्ट-1958 में रजिस्टर्ड फील्ड स्तर पर कार्यरत गैर सरकारी संस्थाओ को भी जिला कलक्टर की अनुशंषा पर इस अभियान में भाग लेने के लिये सहमति प्रदान की गई है। इस कार्य के लिये जिला कलक्टर द्वारा अधिकृत किये गए गैर सरकारी संस्थाओ की सूची राज्य स्तर पर भिजवानी होगी। योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने पर संबंधित एनजीओ को प्रति पांच परिवार 500 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पांच से अधिक रजिस्ट्रेशन पर 100 रूपए प्रति परिवार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी किया जाएगा।

योजना के डीपीसी ईशान पुष्करणा के अनुसार वर्तमान में बीकानेर जिले के 3 लाख 72 हजार से ज्यादा परिवार योजना में पंजीकृत हो चुके हैं और 39 हजार से अधिक लोग निशुल्क उपचार प्राप्त कर चुके हैं। योजना में अब तक 21 सरकारी तथा 6 निजी अस्पताल जुड चुके है। 2 और निजी अस्पतालों को जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। योजना से जुड़ने के लिए निजी अस्पताल विभागीय वेबसाइट www.chirnjeevi.rajasthan.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *