एल एंड टी कंस्ट्रक्शन ने नोखा दया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में नव निर्माण व नवीनीकरण का करवाया काम
बीकानेर। एल एंड टी कंस्ट्रक्शन द्वारा नोखा दया गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सीएसआर कार्य के तहत नव निर्माण व नवीनीकरण का कार्य किया गया। एल एंड टी कंस्ट्रक्शन की तरफ से क्लस्टर मैनेजर शिवाकुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश सुथार, अकाउंट्स एंड फाइनेंस मैनेजर धवल पारीक और साइट इंजीनियर बंटी मौजूद रहे। कल उद्घाटन के मौके पर
मुख्य अतिथि के रूप में पीएचईडी के अधिशासी अभियंता विष्णु खत्री, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी पंचायत शिक्षा अधिकारी अरुणा, हेड मास्टर वीरेंद्र सिंह और अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे। साथ ही बच्चों के बैठने के लिए मेज कुर्सी भी भेंट की गई। अकाउंट एवं फाइनेंस मैनेजर धवल पारीक ने बताया कि एल एंड टी कंस्ट्रक्शन इस प्रकार के सामाजिक कार्य सीएसआर एक्टिविटी के तहत समय-समय पर करवाती रहती है।