BikanerCrimeExclusive

फायरिंग व जानलेवा हमले के मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार

– पुलिस थाना कोटगेट व गठित टीमों की कार्रवाई

बीकानेर । पुलिस थाना कोटगेट व गठित टीमों की कार्रवाई के चलते फायरिंग व जानलेवा हमले के मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बीती 03 जनवरी को तेजकरण गहलोत व प्रकाश माली पर आरोपी मोहम्मद गुल आदि द्वारा फायरिंग व तलवारों से जानलेवा हमला कर चोटे पहुंचाई थी। इस पर प्रकाश सोलंकी की रिपोर्ट पर मारपीट, हत्या का प्रयास व आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर दीपचन्द, आरपीएस धरम पूनियां के निकट सुपरविजन में अलग अलग टीमें गठित की गई। इनमें थानाधिकारी मनोज माचरा पुनि, मनोज शर्मा पुनि थानाधिकारी बीछवाल, नवनीतसिंह उनि थानाधिकारी कोतवाली दीपक यादव हैडकानि साइबर सेल मय जिला स्पेशल टीम के सदस्य रामकरण, कानदान सांदू, अब्दुल सत्तार, वासुदेव, योगेन्द्र, सवाईसिंह, पूनम भांभू, लखविन्द्र शामिल थे।

इनके द्वारा 3 जनवरी को दुबई दरबार रेस्टोरेन्ट सोहन कोठी के आगे तेजकरण उर्फ तेजू माली, प्रकाश सोलंकी पर फायरिंग कर तलवारों आदि से किए गए जानलेवा हमले में 4 जनवरी को दो आरोपीगण मोहम्मद जफर व टीकाराम नेपाली को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। इसी क्रम में कल 5 जनवरी को पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तगण असगर पुत्र अख्तर अली जाति पठान मुसलमान उम्र 30 साल निवासी पठानो की मस्जिद के पास फड बाजार व अमन हुसैन पुत्र संजय भाटी जाति भाटी मुसलमान उम्र 21 साल निवासी गली नम्बर 6 धोबी तलाई व दो बाल अपचारियों को दबिश देकर दस्तयाब किया गया। जिस पर बाद अनुसंधान अभियुक्तगण अमन हुसैन व असगर को गिरफ्तार किया गया व दो बाल अपचारियो को निरूध किया गया है जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

इस प्रकरण में अब तक कुल 6 गिरफ्तारियां / निरूधगी हो चुकी हैं। प्रकरण में अनुसंधान जारी है । शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा मुल्जिमानों के ठिकानों व छिपने के संभावित स्थानों पर दबिशें देकर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *