BikanerCrimeExclusive

फायरिंग व जानलेवा हमले के प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार

5
(1)

– पुलिस थाना कोटगेट व जिला पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई
– शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दे रही हैं दबिश

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायरिंग व जानलेवा हमले के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे ग्राउण्ड के सामने 3 जनवरी को शाम 5.30 बजे तेजकरण गहलोत व प्रकाश माली पर आरोपी मौहम्मद गुल, मोहम्मद सदिक, साजिद, इरफान, शाहरूख, सिकन्दर व अन्य द्वारा फायरिंग व तलवारों से जानलेवा हमला कर मारपीट कर चोटे पहुंचाई थी। जिस पर मुस्तगीस प्रकाश सोलंकी द्वारा थाना कोटगेट पर प्रकरण दर्ज करवाया गया था। जिसका अनुसंधान थानाधिकारी कोटगेट द्वारा किया जा रहा है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि उक्त प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार के निर्देशन में वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर दीपचन्द व धरम पूनियां आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी कोटगेट मनोज माचरा पुनि, मनोज शर्मा पुनि थानाधिकारी बीछवाल, नवनीतसिंह उनि थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था । इन गठित टीमों द्वारा प्रकरण के आरोपीगणों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई तथा टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दुबई दरबार रेस्टोरेन्ट सोहन कोठी के आगे तेजकरण उर्फ तेजू माली, प्रकाश सोलंकी के पर जानलेवा हमले के आरोपी मोहम्मद जफर पुत्र मोहम्मद रफीक जाति भिश्ति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी गली नम्बर 12 धोबी तलाई बीकानेर व आरोपी टीकाराम स्वार पुत्र भगतसिंह जाति हिन्दू स्वार उम्र 51 साल निवासी गांव जलानीकोट जिला अच्छाम पश्चिम नेपाल हाल किरायेदार मकान दारासिंह राजपूत हैडपोस्ट आफिस के पीछे को टीम द्वारा दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त करते हुए उन्हें गिरफतार किया गया। आरोपीगण से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगश यादव ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु धरना प्रर्दशन भी किया गया था परन्तु पुलिस टीमों द्वारा लगातार मेहनत कर घटना के 24 घण्टे के अन्दर ही दो आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की। प्रकरण के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है तथा शेष आरोपियों को शीघ्र ही दस्तायाब कर लिया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया की इस घटना को लेकर मंगलवार को कुछ लोगों द्वारा बीकानेर शहर के बाजार को बन्द करवाने का आह्वान किया गया था। बन्द के दौरान करीब 50-60 लोगों की भीड़ द्वारा कसाई बारी के अन्दर दुकानों को जबरदस्ती बन्द करवाने का प्रयास किया गया जिनको पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आंदोलनकारियों द्वारा उपस्थित दुकानदारों व पुलिस पार्टी पर पत्थरबाजी की गई तथा पुलिस राजकार्य में भी बाधा उत्पन्न की। जिस पर अज्ञात लोंगो के विरूद्ध अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है। जिनकी वीडियों फुटेज व अन्य माध्यम से पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर भडकाऊ व उत्तेजित पोस्ट डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply