BikanerBusinessExclusive

करणी औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन फैक्ट्री से लिए 4 सैंपल
करवाया नष्ट 30 किलो खराब नमकीन

– शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान

बीकानेर, 3 जनवरी। निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत चलाए गए “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित अग्रसेन फ़ूड फैक्ट्री का औचक निरीक्षण कर जांच की गई। दल द्वारा भुजिया-नमकीन, मक्का रवा, लोंगी मिर्च व पफ रिंग मसाले के 4 नमूने संग्रहित किए गए। लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद आने वाले परिणाम के आधार पर संबंधित फर्म पर वांछित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पहले से नष्ट करवाने हेतु रखे, फैक्ट्री में खराब पड़े लगभग 30 किलो भुजिया, पफरिंग व अन्य नमकीन को दल के समक्ष नष्ट करवाया गया।

कार्यवाही दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली, पुलिस लाइन से सीआई रमेश सर्वटा, चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र चौधरी व सहायक कर्मचारी सुखदेव सिंह शामिल रहे। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 मार्च तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया गया है जिसमें विभिन्न खाद्य सामग्रियों की जांच व नमूनीकरण का कार्य सतत रूप से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *