BikanerBusinessEducationExclusive

नेत्रहीन विद्यालय में कमरों के निर्माण से नेत्रहीन बालिकाओं का हो सकता है ठहराव

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीछवाल उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष बेगराज नागपाल, सुनील शर्मा एवं पवन चांडक ने पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी से राजकीय नेत्रहीन छात्रावास उच्च माध्यमिक विद्यालय में नेत्रहीन छात्राओं के लिए पृथक से छात्रावास विधायक फंड से बनवाकर देने का अनुरोध किया । प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत बीकानेर जिले में 1966 से नेत्रहीन बालकों के शिक्षा, पुनर्वास एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ लाने के उद्देश्य से इस विद्यालय का संचालन किया जा रहा है । वर्तमान में इस विद्यालय में 70 नेत्रहीन बालक अध्ययनरत है । इन बालकों के लिए छात्रावास की भी व्यवस्था है, लेकिन दूर दराज के गांवों से आने वाली नेत्रहीन छात्राओं हेतु शाला में अलग से छात्रावास की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण दूर दराज के गांवों की नेत्रहीन बालिकाएं शिक्षा से वंचित रह जाती है । जबकि शाला परिसर में ही बालिका छात्रावास हेतु पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है जिस पर 6 कमरों का निर्माण करवाया जा सकता है । विधायक सिद्धि कुमारी ने शीघ्र ही विद्यालय का अवलोकन कर नेत्रहीन छात्राओं के भविष्य हेतु अलग से छात्रावास बनवाकर देने के पूरे प्रयास करने का आश्वासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *