भाग ओमिक्रोन भाग साइकिल रैली आई जागरूकता का संदेश लाई
– कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान
– साइकिल रैली से दिया कोविड प्रोटोकॉल की पालना का संदेश
बीकानेर, 3 जनवरी। कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को साइकिल रैली निकाली गई और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना का संदेश दिया गया। साइकिल रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करना जरूरी है। इसके मद्देनजर जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जागरूकता समन्वयक राजेंद्र जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान 31 दिसंबर को प्रारंभ किया गया है। इसके तहत 11 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। गुरुदेव साइकिलिंग एकेडमी के प्रशिक्षक किशन कुमार पुरोहित ने बताया कि रैली में राष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावको सहित लगभग 60 साइकिल धावकों ने भागीदारी निभाई। साइकिल रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर तीन अलग-अलग मार्गों से जागरूकता का संदेश देती हुई निकली। इस दौरान जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा, साइक्लिंग प्रशिक्षक श्रवण भांभू, हर्षवर्धन जोशी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के मान महेंद्र सिंह भाटी, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे। जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में पांच जनवरी को मोटरसाइकिल रैली, सात जनवरी को व्यापारिक और स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक, ग्यारह जनवरी को धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी।