BikanerExclusiveSports

अनुशासन खेल का प्रथम सिद्धांत- डॉ.कल्ला

शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला ने स्व.मुरलीधर पुरोहित स्मृति जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में की शिरकत

बीकानेर, 2 जनवरी। शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने रविवार को पुष्करणा स्टेडियम स्थित मींडा महाराज इंडोर स्टेडियम में स्व. मुरलीधर पुरोहित स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर खेलों की नगरी है। यहां के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन किया है। खेल आयोजक खिलाड़ियों को तराशने की इस परंपरा को आगे बढ़ाएं तथा ओलंपिक जैसे मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करें। उन्होंने कहा कि अनुशासन खेल का प्रथम सिद्धांत है, इसके जरिए ही सफलता के आयाम पर पहुंचा जा सकता है।
इस दौरान डॉ. आशीष जोशी, डॉ. जितेंद्र आचार्य, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नारायण दास पुरोहित बतौर अतिथि मौजूद रहे। संस्था के आयोजन सचिव घनश्याम रंगा ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता 12 जनवरी तक आयोजित होगी। कार्यक्रम के दौरान शिवकुमार व्यास, घनश्याम पुरोहित, अमित रंगा, गोविंद पुरोहित, बालमुकुंद,गणेश सहित विभिन्न खिलाड़ी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *