राजस्थान में कोरोना ब्लास्ट, जयपुर में हालात बेकाबू
बीकानेर। राजस्थान में आज फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। राजधानी जयपुर में हालात बेकाबू हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आज 355 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जयपुर में पिछले 24 घंटे में 224 नए केस सामने आए हैं। इधर, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3200 नए केस आए हैं। इन हालातों को देखकर कह सकते हैं कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। देखें प्रदेश के संक्रमितों की लिस्ट 👇


कोविड को लेकर सीएम की चर्चा जारी
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, एनजीओ प्रतिनिधि और धर्मगुरुओं से चर्चा कर रहे हैं।
कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए पाबंदियां भी बढ़ सकती हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा ‘सभी के सुझाव लिए गए हैं, किसी पर सरकार अपनी गाइडलाइन थोपेगी नहीं, चाहे स्कूल की बात हो, धार्मिक स्थल की बात हो,पिछली लहर में क़ोरोना अलग था अब हालात अलग हैं।
CM गहलोत की साफगोई
कहा-“लोग हमसे पूछते है कि आप राजनीतिक मीटिंग करते हो और हमें आयोजन से मना करते है, हमारे पास उनके सवाल का जवाब नहीं होता”