BikanerExclusiveSports

बारहगुवाड़ चौक में चौपट टूर्नामेंट में देखने को मिल रहा है जबरदस्त जुनून

बीकानेर । सूरदासाणी मोहल्ला विकास कमेटी बारह गुवाड़ चौक के तत्वावधान में इन दिनों चौपट टूर्नामेंट में चोसर गेम के प्रति जबरदस्त जुनून देखने को मिल रहा है। कल के मुकाबले में सिंगल में उमाशंकर पुरोहित ने किशन पुरोहित को हराया।
ज्योतिषाचार्य पं. मनोज पुरोहित ने बताया कि दूसरे डबल मुकाबले में सियाणा क्लब के जेठमल ओझा की टीम ने 5264 क्लब के नरसिंग ओझा की टीम को 3 घण्टे चले शानदार उतार चढ़ाव रोमांच से भरे कांटे की टक्कर में हरा दिया। मैन ऑफ द मैच किशन ओझा और जेठमल ओझा रहे। नरसिंह ओझा को सांत्वना पुरस्कार मिला। मैच में निर्णायक भगवान ओझा और दयाशंकर रंगा रहे।

कमेटी के भाजपा नेता मदनगोपाल पुरोहित, अशोक चुरा, राकेश पुरोहित, विजय मोरसा, गिरधर पुरोहित, महाराज राजकुमार ओझा, किशन पुरोहित ठेकेदार , जगमोहन पुरोहित ने व्यवस्था संभाली। आज के मैच दोपहर 2 बजे बारह गुवाड़ चौक विद्यार्थी सभा भवन में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *