AdministrationBikanerExclusive

कोचरों के चौक में घरों के अंडर ग्राउंड में सीवरेज का पानी

– कब जागरूक होगा बीकानेर का फेल नगर निग

बीकानेर। बीकानेर का नगर निगम गहरी नींद में है। शहर में कहीं मैन होल खुले पड़े हैं तो कहीं नालियां चोक हो रही है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन निगम पर कोई असर नहीं हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे निगम स्टाफ केवल वेतन उठाने के लिए ही आता है। जनता बेचारी दो चार दिन रो पीट लेती है और फिर समय के साथ समस्या के साथ जीने को विवश हो जाती है, मगर हमारा सिस्टम टस से मस नहीं होता। थोथी वाहवाही लूटने के लिए निगम बड़े बड़े हाॅर्डिंग्स पर विज्ञापन देकर जनता का पैसा व्यर्थ कर रहा है। इन्हीं पैसों से जनता की समस्या का समाधान किया होता तो वाह-वाही वैसे ही हो जाती। जागरूकता का संदेश देने के लिए झंडिया दिखाई जाती है, गाड़िया दौड़ाई जाती है, मगर पता नहीं बीकानेर का नगर निगम खुद कब जागरूक होगा। हमारे निगम को कोचरों के चौक में लम्बे समय से जाम पड़ी सीवर लाइन नजर ही नहीं आ रही है। वार्ड नंबर 76 के सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि कोचरों के चौक में जाम सीवर लाइन की समस्या से बुरा हाल हो रहा है। इससे मोहल्ले के तीन-चार तहखानों में पानी भर जाता है। राजेंद्र कोचर, कन्हैयालाल कोचर और जेठमल कोचर के मकानों में पानी भर जाता है। इलाके में 15-20 दिन के अंदर सीवर लाइन जाम हो जाती है जिससे सारा पानी तहखानों में आ जाता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम को सीवर लाइन जाम होने की शिकायत करने पर कर्मचारी आते हैं और वह सफाई करके चले जाते हैं, लेकिन तहखानो का पानी प्राइवेट खर्चे से निकालना पड़ता है। कोचरों के चौक से पिछली गवाड़ के बीच की लाइन पूरी तरह से टूट चुकी है। वह काफी पुरानी भी है। इस संबंध में नगर निगम से आगे भी हमने शिकायत की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। हम नगर निगम से यही चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी पूरी लाइन को बदलकर नई लाइन डालकर इस समस्या से निजात दिलाएं। नहीं तो कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है और बीमारियों का खतरा भी हर वक्त बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *