BikanerExclusiveSports

पुष्करणा स्टेडियम में राष्ट्रीय खिलाड़ी मुरलीधर पुरोहित की स्मृति में खेलों के महाकुंभ का हुआ आगाज

बीकानेर। स्वर्गीय श्री मुरली पान वाला सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रथम स्वर्गीय श्री मुरलीधर पुरोहित (मुरली पान वाला ) स्मृति जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन आज नए वर्ष की शुरुआत के साथ हुआ। आज के फाइव ए साइड फुटबॉल रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा के प्रायोजन में फुटबॉल इवेंट्स के साथ शुरू हुआ ।
उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह, सेवा दल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल कल्ला व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी दुर्गा प्रसाद रंगा थे। उदघाटन समारोह में स्व मुरलीधर पुरोहित के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अतिथियों ने फुटबॉल बाल को किक मारकर रंगारंग कार्यक्रम के साथ उद्घाटन किया ।

आयोजन समिति के बालमुकुन्द पुरोहित ने बताया कि अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन सभी को अच्छे खेल के साथ अनुशासन से खेलने को कहा और बीकानेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर करने को कहा । आयोजन सचिव शिवकुमार व्यास ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया एव सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
पवन ओझा ने बताया कि फाइव ए साइड फुटबॉल के आज के मैच के परिणाम इस प्रकार रहे – बह्मदेव F C , SFA 1 , MUFC 1 , SFA 2 , रामदेव क्लब , कोचिंग सेंटर इन टीमो ने अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया ।
आयोजक समिति के नारायण बिस्सा ने बताया कि कल के मैच सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। गोविंद पुरोहित ने बताया कि कल बैडमिंटन टूर्नामेंट का इवेंट्स शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला शाम को 5 बजे से शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *