BusinessExclusiveIndia

Stock Market 31 December 2021: साल के आखिरी दिन शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 58,000 के ऊपर, 17300 के पार Nifty

1
(1)

मुम्बई। Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की आज अच्छी तेजी के साथ शुरुआत हुई है और शुरुआती 5 मिनट के ट्रेड में ही सेंसेक्स 333.36 अंक यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 58,127.68 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में 104.05 अंक यानी 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 17,308.00 के ऊपर कारोबार देखा जा रहा है. ग्लोबल संकेत आज कुछ मजबूत हैं और इसके असर से बाजार में भी सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है. 

प्री-ओपनिंग में बाजार
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स की चाल हल्की थी और इसमें 55.44 अंक यानी 0.10 फीसदी की उछाल के साथ 57,849.76 पर कारोबार देखा गया. वहीं एनएसई का निफ्टी 40.50 अंकों की बढ़त के साथ 17244.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

कल किन स्तरों पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार 30 दिसंबर को कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 12 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 57,794 और निफ्टी केवल 10 अंकों की गिरावट के साथ 17,203 पर बंद हुआ था. 

Nifty के टॉप गेनर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स को देखें तो हिंडाल्को में 3.64 फीसदी उछाल है और एक्सिस बैंक 2.54 फीसदी ऊपर है. टाइटन का शेयर 2.32 फीसदी चढ़ा है. कोटक महिंद्रा बैंक में 1.91 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.72 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

Nifty के टॉप लूजर्स
एनटीपीसी में 1.69 फीसदी की गिरावट है और टेक महिंद्रा 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और इंफोसिस 0.39 फीसदी नीचे है. वहीं विप्रो में 0.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. 

सेक्टोरल इंडेक्स को देखें
बैंक निफ्टी में 475 अंकों की शानदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और इसमें 35,538 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी चढ़ा हुआ है. मेटल में 1.29 फीसदी का उछाल है और ऑटो शेयरों में 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज भी चढ़े हैं और सबसे ज्यादा 1.6 फीसदी का उछाल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में देखा जा रहा है. 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 1 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply