COVID19-STATSExclusiveIndia

आम जनता के लिए 1 जनवरी से बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन

0
(0)

नई दिल्ली। कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है।

सचिवालय ने सूचना दी है कि “आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का दौरा 1 जनवरी से बंद रहेगा। गार्ड ऑफ चेंज समारोह भी अगली सूचना तक नहीं होगा।”

गौरतलब हो राष्ट्रपति भवन की तरफ से ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को भारत के ओमिक्रोन मामलों की संख्या 1,000 के अंक को पार कर गई। कोरोना वायरस का यह अत्यधिक संक्रामक वेरिएंट पूरे देश में खतरनाक दर से फैल रहा है।

कोरोना के मामलों में तेजी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अब तक ओमिक्रोन के 1,270 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 374 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली ओमिक्रोन मामलों में सबसे ऊपर है और क्रमशः 450 और 320 मामले दर्ज किए हैं।

कोविड अपडेट :

– राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 144.54 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं

– भारत में वर्तमान में 91,361 सक्रिय मामले

– सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.26 प्रतिशत

– स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.36 प्रतिशत

– पिछले 24 घंटों के दौरान 7,585 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,42,66,363 मरीज स्वस्थ हुए

– बीते चौबीस घंटे के दौरान 16,764 नए मामले सामने आए

– दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.34 प्रतिशत है,पिछले 88 दिनों से 2 प्रतिशत से कम

– साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.89 प्रतिशत है; पिछले 47 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है

– अभी तक कुल 67.78 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं

राज्यों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले:

महाराष्ट्र- 450
दिल्ली- 320
केरल- 109
गुजरात- 97
राजस्थान- 69
तेलंगाना- 62
तमिलनाडु- 46
कर्नाटक- 34
आंध्र प्रदेश- 16
हरियाणा- 14
ओडिसा- 14
पश्चिम बंगाल- 11
मध्य प्रदेश- 9
उत्तराखंड- 4
चंडीगढ़- 3
जम्मू-कश्मीर- 3
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह- 2
उत्तर प्रदेश- 2
गोवा-1
हिमाचल प्रदेश-1
लद्दाख-1
मणिपुर-1
पंजाब-1

कुल

1,270

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply