BikanerCrimeExclusive

करमीसर तिराहे से एमजीएस विवि तक हाइवे पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

– पुलिस थाना यातायात शाखा की कार्रवाई के बाद सुगम यातायात संचालन
– पुलिस प्रशासन की बीकानेर के आमजन से अपील ‘वाहनों को निर्धारित स्थान पकरे पार्क
– पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने धरना देने की दी थी चेतावनी

बीकानेर । शहर बीकानेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर करमीसर तिराहा से महाराजा गंगासिंह विश्वद्यिालय तक हाइवे पर लम्बे समय से वाहनों का लम्बे समय से अवैध रूप से जमावड़ा था। यहां ट्रकों की मरमत करने, बजरी, कंकर व ईंट के टैक्टर व ट्रक खड़े करना, सर्विस लेन में भी मरमत का कार्य करने के कारण आमजन को आवागमन में बाधा आ रही थी। इसके चलते पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी धरना देने की चेतावनी दी थी। इस पर हरकत में आई पुलिस थाना यातायात शाखा की कार्रवाई की। समस्या से निजात दिलाने और सम्भावित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नो पार्किंग में खड़े ट्रक व अन्य वाहनों के विरूद्ध जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार यातायात शाखा पुलिस प्रदीप सिंह
के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा एमवी एक्ट की कार्रवाई की गई। साथ ही चालकों को भविष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों को खड़ा नहीं करने की हिदायत दी गई। उन्होंने वाहनों की मरमत करने वाले दुकानदारों को भी राजमार्ग पर वाहन मरमत कार्य नहीं करने की हिदायत दी। इस दौरान करमीसर से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय तक स्लीप लेन में खड़े वाहनों को हटवाया गया व आमजन के लिए सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर इस मार्ग पर यातायात मोबाइल वैन्स द्वारा लगातार गस्त जारी है। पुलिस-प्रशासन ने भविष्य में सभी वाहन मालिकों से अपील की कि वह अपने वाहन को निर्धारित स्थान पर ही खड़ा करें। अगर निर्धारित स्थान के अलावा कहीं भी वाहन खड़ा पाया गया तो उनके विरूद्व नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *