राजस्थान में ओमिक्रॉन ब्लास्ट, कोरोना बढ़ा सुपर फास्ट
जयपुर। राजस्थान में बुधवार को ओमिक्रॉन के 22 नए मरीज मिले हैं। इनमें अजमेर 10, जयपुर 9, भीलवाड़ा 2 और जोधपुर में एक ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। जयपुर में मिले मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री से पता चला कि इनमें चार व्यक्ति विदेश यात्रा से लौटे थे । वहीं तीन व्यक्ति विदेश से आने वालों के संपर्क में रहे, दो व्यक्ति दूसरे राज्यों की यात्रा कर लौटे थे। इधर, प्रदेश में कोरोना का सुपर फास्ट स्पीड से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 131 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अकेले जयपुर में सर्वाधिक 88 नए पॉजिटिव केस मिले है, इस दरमियान 32 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने आज से कई पाबंदियां लगा दी है।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट दिनांक: 29-12-2021
कुल सेम्पल- 821
पॉजिटिव- 12
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 34
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 32
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
4 माइक्रो कंटेनमेंट