डाॅ कल्ला ने सब काम छोड़कर इस कर्मचारी नेता से की चर्चा
बीकानेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतांत्रिक का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष सूरज प्रकाश टाक व कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा के नेतृत्व में संस्कृत शिक्षा विभाग की विभिन्न मांगों को लेकर आज सुबह संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला से मिला। इस अवसर पर बनवारी शर्मा द्वारा 23 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया गया एवं विस्तृत चर्चा करने के लिए मंत्री से समय की मांग की। इस पर तत्काल मंत्री ने सभी कार्य छोड़ कर कर्मचारी नेता बनवारी शर्मा के साथ उनके मांग पत्र पर चर्चा की। इसके बाद जिन मांगों की पूर्ति विभाग स्तर पर की जा सकती है उनको पूरा करने के लिए तत्काल ही संस्कृत शिक्षा के निदेशक को दूरभाष पर बनवारी शर्मा द्वारा प्रस्तुत मांगपत्र की पूर्ति के लिए आदेशित करते हुए निर्देश दिए कि वित्त विभाग से सम्बंधित पत्रावली व विभाग स्तर पर पूरे किए जाने वाले कार्यों के लिए पत्रावली पृथक पृथक तैयार करते हुए बनवारी शर्मा से चर्चा करे। साथ ही निदेशक को मिनट्स जारी करवाने के लिए कहा कि बताया जाए कि किन किन मांगों को कितने दिन में पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर नवीन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, राजकुमार शर्मा सम्भागीय अध्यक्ष जयपुर संभाग, राजाराम जाट सम्भागीय महामंत्री, विकास तिवाड़ी प्रदेशाध्यक्ष IT सेल भी साथ रहे।