BikanerBusinessExclusive

उद्योगों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना ही मुख्य ध्येय :-फगेडिया

बीकानेर।  ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र में किए गए प्रशंसनीय कार्य के लिए सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कॉम मोहन सिंह फगेडिया का राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिडेट जयपुर द्वारा व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने पर जिला उद्योग केंद्र उपनिदेशक एवं महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने सम्मान किया।

मोहन सिंह फगेडिया ने बताया कि ऊर्जा की मांग लगातार बढ़ रही है और भविष्य में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने में हमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और इसके लिए सभी वर्ग के ऊर्जा उपयोग लेने वाले नागरिकों को जागरूक होकर वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों पर ध्यान देना होगा।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मोहन सिंह फगेडिया बीकानेर जिला उद्योग संघ के विद्युतीय सलाहकार भी है और उनका राज्य स्तर पर सम्मान औद्योगिक क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। फगेडिया के प्रयासों से ही मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला को भारत सरकार विद्युत मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में वर्ष 2021 के लिए प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। ये देशभर के उद्योगों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अपने ज्ञान का लाभ दे रहे हैं और निरंतर रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार 5 वर्षों से ऊर्जा संरक्षण के लिए सम्मानित भी हो चुके हैं। जिला उद्योग केंद्र उपनिदेशक एवं महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि भविष्य में ऊर्जा की आवश्यकता को देखते हुए सभी उद्योगों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में जागरूकता लानी आवश्यक है इससे उद्योग अपनी इकाइयों की ऊर्जा बचत के साथ साथ अपनी उत्पादन क्षमता को भी बढ़ा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *