जयपुर में कोरोना का सुपर ब्लास्ट, बिगड़ रहे हैं हालात
जयपुर। जयपुर में कोरोना महामारी के चलते फिर से बिगड़ने लगे हैं। राजधानी जयपुर में आज कोरोना का सुपर ब्लास्ट हुआ है। जानकारी के मुताबिक जयपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 नए मामले सामने आए है। बता दें कि जयपुर में पिछले तीन दिन से लगातार 45 के आस-पास कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हो रहे हैं और आज अचानक एक साथ 75 मरीज आ गए। इधर, बीकानेर में भी लगातार पाॅजीटिव मरीज आ रहे हैं और एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है। इन हालतों के मद्देनजर महसूस हो रहा है कि कहीं तीसरी लहर ने दस्तक तो नहीं दे दी है। खैर, आमजन को बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना कर सहयोग करना चाहिए।