BikanerBusinessExclusive

सोने पे सुहागा ऑफर का हुआ शानदार समापन

बीकानेर । माय लोकल अड्डा एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के अंतर्गत चल रहे 12 दिनों का सोने पे सुहागा ऑफर का 24 dec को समापन हुआ।

माय लोकल अड्डा से निखिल सेठ ने बीकानेरवासियो का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया की शहरवासियों ने इस ऑफर में खरीदारी कर माय लोकल अड्डा की जनसहयोग मुहिम में उम्मीद से ज्यादा सहयोग दिया हैं । इस दौरान ऑर्डर में 20% इजाफा हुआ और सभी ऑर्डर्स की कुल राशि का 5% माय लोकल अड्डा द्वारा जनसहयोग मुहिम में लगाई जाएगी ।

निखिल सेठ ने बताया की माय लोकल अड्डा बीकानेरवासियों के लिए समय-समय पर ऐसे ऑफर और मुहिम लाता रहेगा, जिसकी जानकारी माय लोकल अड्डा के Instagram और Facebook पेज के जरिये भी लोगो तक पहुंचाई जाती रहेगी । साथ ही उम्मीद जताई की शहरवासियों का प्यार व सहयोग से लोकल मार्किट को इसी तरह परस्पर सहयोग देते रहने का प्रयत्न जारी रहेगा ।

लोकल मार्किट को सहयोग देने की लिए आज ही डाउनलोड करे ->
Download the app now –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mylocaladda.shopper

*दिल की सुनो लोकल शॉपिंग करो*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *