कोरोना से मुकाबले की तैयारी मेगा वैक्सीनेशन
– कल 291 सत्रों में लगेगी 67 हजार से ज्यादा कोविशील्ड व कोवैक्सीन
बीकानेर । बीकानेर में कोरोना से मुकाबले की तैयारी चल रही है। इसके लिए मंगलवार को 291 सत्रों में 67 हजार से ज्यादा कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य रखा गया है। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार बीकानेर शहर में पीबीएम जिरियाट्रिक सेंटर पर ऑनलाइन व अन्य 40 सत्रों में ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर व सभी यूपीएचसी पर कोविशील्ड व को-वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। वहीं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आउटरीच बूथ भी लगेंगे। इसके अलावा रेलवे अस्पताल लालगढ़ में कार्यस्थल सत्र लगेगा। वहीं 247 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 27-12-2021
कुल सेम्पल- 348
पॉजिटिव- 04
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 21
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 19
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट