BikanerCOVID19-STATSExclusive

बीकानेर में परकोटे में फिर पहुंचा कोरोना

बीकानेर। कोरोना ने बीकानेर के परकोटे में फिर से एंट्री कर ली है। अब आमजन व प्रशासन को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होगी। क्योंकि परकोटे में घनी आबादी, संकड़ी गलियां और विभिन्न समाज के लोग रहते हैं। इनमें प्रेम एवं सहयोग का भाव होने से एक दूसरे के यहां आना जाना लगा रहता है। कोरोना के फैलाव के लिए यह उपयुक्त परिस्थिति कह सकते हैं। ऐसे में वायरस के फैलाव को रोकना काफी कुछ इलाके के नागरिकों पर निर्भर करता है। बेहतर यही रहेगा कि कोरोना रोकथाम को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन का पालन किया जाए। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज बीकानेर में 4 पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज से मिली सूची के अनुसार बीकानेर में आज 5 कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें दो परकोटे के आचार्य घाटी के नीचे अजित फाउंडेशन इलाके के हैं। वहीं एक बीकानेर रेलवे स्टेशन और दो जय नारायण व्यास काॅलोनी इलाके के हैं। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 22 तक पहुंच गया है। इस बार राहत की बात यह है कि एक दिन में जितने पाॅजीटिव आते हैं लगभग उतने ही रिकवर हो जाते है। अभी तक कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है, फिर भी सावधानी रखने की बेहद जरूरत है। देखें लिस्ट 👇

59 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER AJIT FOUNDATION ACHARYA GHATI K NICHE
54 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER AJIT FOUNDATION ACHARYA GHATI K NICHE

17 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER J.N.V.C 84 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER J.N.V.C , 20 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER RAILWAY STATION BIKANER

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *