BikanerCOVID19-STATSExclusiveRajasthan

बीकानेर सहित प्रदेश में आए पाॅजीटिव पर पाॅजीटिव

0
(0)

बीकानेर। आज बीकानेर सहित प्रदेशभर में पाॅजीटिव पर पाॅजीटिव मरीज आए है। कोरोना के मामले में प्रदेश में दहाई के आंकड़े से नीचे पहुंचे हुए हम कहां से कहां तक पहुंच गए। आज प्रदेशभर में कोरोना के 45 नए केस आए हैं। वहीं कोरोना से कोटा में एक मरीज की मौत की जानकारी भी मिली है। कोरोना पाॅजीटिव के जयपुर में 26 केस, अजमेर-3, भीलवाडा-4, बीकानेर-2, हनुमानगढ़-1, जोधपुर-4, सीकर-2, सिरोही-2 व उदयपुर में 1 एक मामला आया है। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मामले बढ़कर 271 तक पहुंच गए हैं। वहीं आज दो पाॅजीटिव मरीज आने से एक्टिव पाॅजीटिव केस बढ़कर 15 हो गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों का मुकाबला करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान बराबर चलाया जा रहा है, फिर कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। जाहिर है कि हम भीड़भाड़ा से परहेज नहीं कर रहे हैं और मास्क को भी भूला चुके हैं। जयपुर सूत्रों के मुताबिक वहां प्रमुख शाॅपिंग माॅल गौरव टावर पर क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा। जयपुर में आज एक ही दिन में 26 सेम्पल कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। फिर कैसे तीसरी लहर को आने से रोकेंगे। इधर, बीकानेर में डेंगू बुखार ने भी तहलका मचा रखा है। यहां डेंगू के 37 सेम्पल लिए गए और उनमें से 4 पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इस प्रकार बीकानेर बीमारियों की दोहरी मार झेल रहा है।

भारत बायोटेक को मिली मंजूरी

भारत बायोटेक को 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अपने टीके के आपातकालीन उपयोग के लिए DCGI से मंजूरी मिल गई है।

IMG 20211225 WA0038
जयपुर का गौरव टावर

*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर* कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*

दिनांक: 25-12-2021
कुल सेम्पल- 789
पॉजिटिव- 02
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 15
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 01
होम क्वारेन्टइन- 14
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट

Dengue Test 37
positive 4

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply