माहेश्वरी भवन ट्रस्ट ने किया कंबल वितरण का प्रकल्प
बीकानेर। माहेश्वरी भवन ट्रस्ट द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं अपनाघर आश्रम रानीबाजार में कंबल वितरण के प्रकल्प का आयोजन रखा | ट्रस्ट से जुड़े रामकिशन राठी एवं श्यामलाल राठी ने बताया कि ट्रस्ट सदेव जरूरतमंद व्यक्तियों, संस्थानों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं मुहैया करवाता आया है और आज इसी क्रम में ट्रस्ट द्वारा ऊनी कंबल का वितरण किया गया है। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया माहेश्वरी ट्रस्ट द्वारा सदैव मानव सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्य अनुकरणीय है और राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद अल्ताफ से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में 35 बच्चे विद्यालय परिसर में आवासित है जिनको ट्रस्ट द्वारा भेंट किए गए कंबल से इस कड़कड़ाती सर्दी में और अधिक राहत मिलेगी। साथ ही अपनाघर में आवासित प्रभुजी के लिए भी कंबल भेंट करना ट्रस्ट के नर सेवा नारायण सेवा के भाव को दर्शाता है। इस अवसर पर पार्षद पुनीत शर्मा, सुनील राठी एवं मन्ना सा आदि उपस्थित हुए ।