सीरी के शोधार्थियों का प्रोजेक्ट फेस रेकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम आईआईएसएफ 2021 में तीसरे स्थान पर
– गोवा में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2021
पिलानी, 24 दिसंबर। सीएसआईआर-सीरी, पिलानी के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में शोधार्थी छात्रों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट को देश में तीसरा स्थान मिला है। सराहनीय प्रदर्शन के लिए शोधार्थी छात्रों की टीम को संस्थान में सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) का आयोजन हाल ही में गोवा में किया गया। विज्ञान महोत्सव के इंजीनियरिंग साइंस फेस्टिवल में सीएसआईआर-सीरी, पिलानी की टीम ने परचम लहराते हुए ऐजुटेक श्रेणी में देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। सीरी के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में शोधार्थियों द्वारा चेहरे की पहचान से जुड़े प्रोजेक्ट फेस रेकग्निशन अंटेंडस सिस्टम को विज्ञान महोत्सव में देश भर में तीसरा स्थान मिला है। दूसरे प्रोजेक्ट स्टूडेंट एंगेजमेंट लेवल प्रिडिक्शन सिस्टम को भी खूब सराहा गया। मुख्य अतिथि एवं सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ शेखर सी मांडे ने महोत्सव के दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया।
उल्लेखनीय है कि विज्ञान महोत्सव में देश भर से 1200 से अधिक प्रोजेक्टस को शामिल किया गया। महोत्सव में देश भर से 50 प्रोजेक्टस ने कार्यक्रम में भौतिक रूप से जबकि शेष ने ऑनलाइन प्रस्तुति दी। एजुटेक श्रेणी में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यावरण व आपदा प्रबंधन, चिकित्सा एवं हेल्थ केयर, परिवहन आदि विषयों से संबंधित परियोजनाएं शामिल की गई थी। संस्थान के शोधार्थियों की दो परियोजनाओं को एजुटेक श्रेणी में शामिल किया गया था। सीरी की टीम में श्यामसुन्दर प्रसाद, प्रशांत सदाशिव गिद्दे, नवल किशोर मेहता, सीमा चौघरी, प्रतिभा शर्मा, सुमित सौरभ शामिल थे। टीम के मेन्टर डा. संजय सिंह एवं डॉ रवि सैनी थे। विजेता टीम को शुक्रवार को संस्थान के निदेशक डॉ. पी सी पंचारिया के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।