मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ ने मंत्रियों से की नियमितिकरण की मांग
बीकानेर । प्रदेशभर की सरकारी अस्पतालों व डिस्पेन्सरिज में मुख्यमंत्री नि शुल्क दवा योजना में बड़ी संख्या में कम्प्यूटर ऑपरेटर संविदा पर लगे हुए हैं। इन ऑपरेटर के पास पर्याप्त योग्यता और काम करने का लम्बा अनुभव है। इसके बावजूद लोकतान्त्रिक सरकारों द्वारा इन्हे नियमित नहीं करना समझे से परे है। इस संबंध में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ राजस्थान द्वारा अपनी मुख्य मांग नियमितिकरण को लेकर राजधानी जयपुर में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्रियों से गुहार लगाई गई है। संगठन ने शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई, चौहटन विधायक पदमा राम, मुख्यमंत्री आवास पर ललित कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करके जायज मांग का निस्तारण करवाने के लिए आग्रह किया। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सभी मंत्रियों, विधायक व अधिकारियों से आश्वाशन मिला कि जल्द से जल्द उनकी मांग का निस्तारण करवाना का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेन्द्र गुर्जर, घनश्याम पंचारिया बीकानेर, हीराराम परिहार बाड़मेर, मांगीलाल बिश्नोई जालौर, मनोज खत्री, भरत मारू बीकानेर, आनंद कुमार व्यास बीकानेर व विक्रम गुर्जर पाली शामिल थे।