देर शाम जारी लिस्ट में बीकानेर में फिर मिला कोरोना मरीज
बीकानेर । गुरूवार देर शाम जारी लिस्ट में बीकानेर में फिर कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिला है। यह पाॅजीटिव 24 वर्षीय युवक नाल एयरफोर्स स्टेशन का है। इसी के साथ एक्टिव पाॅजीटिव केस बढ़कर 14 हो गए हैं। इससे पहले सीएमएचओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट में 4 पाॅजीटिव आने व 2 के रिकवर होने के बाद कुल एक्टिव केस- 13 हो गए, लेकिन शाम को एक और पाॅजीटिव आने के बाद यह संख्या 14 हो गई है।

*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 23-12-2021
कुल सेम्पल- 733
पॉजिटिव- 04
रीकवर-. 02
कुल एक्टिव केस- 13
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 13
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट
24 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER AIR FORCE STATION, NAL