सीरी व टाटा संस मिलकर करेंगे सेमिकंडक्टर पर काम
– टाटा सन्स के नवाचार उपाध्यक्ष रवि अरोड़ा पहुंचे सीरी
– सीरी निदेशक डॉ पंचारिया से परस्पर हितों पर मिलकर कार्य करने की संभावनाओं पर की चर्चा
पिलानी, 22 दिसंबर। इनोवेशन (ग्रुप टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन ऑफिस), टाटा संस, पुणे के उपाध्यक्ष रवि अरोड़ा ने 21 दिसंबर को सीएसआईआर-सीरी का दौरा किया। उनके सीरी आगमन का मुख्य उद्देश्य सीएसआईआर-सीरी, पिलानी की शोध सुविधाओं का अवलोकन करना और आपसी हित के क्षेत्रों में मिलकर कार्य करने की संभावनाओं पर चर्चा करना था। इस अवसर पर उन्होंने सीएसआईआर-सीरी के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया से सेमिकंडक्टर सहित माइक्रोवेव डिवाइसेज़ के क्षेत्र में परस्पर शोध एवं औद्योगिक विकास हितों पर चर्चा की। डॉ पंचारिया ने उन्हें सेमिकंडक्टर, माइक्रोवेव सहित साइबर फिजिकल सिस्टम्स एरिया में संस्थान द्वारा किए जा रही प्रमुख शोध एवं विकास गतिविधियों से अवगत कराया।
डॉ पंचारिया से चर्चा के दौरान रवि अरोड़ा ने बताया कि टाटा संस के पोर्टल टाटा इनोवर्स पर शोध संबंधी अनेक अनसुलझी समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए सीरी से इनके समाधानों की अपेक्षा की। डॉ पंचारिया ने सीरी की वैज्ञानिक जनशक्ति तथा उपलब्ध शोध इन्फ्रास्ट्रक्चर की जानकारी देते हुए उन्हें बताया कि इनमें से सीरी निश्चित रूप से कुछ समस्याओं का समाधान प्रदान कर सकता है।
संस्थान के वैज्ञानिकों ने उन्हें सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्रयोगशाला का भ्रमण कराया तथा माइक्रोवेव डिवीजन की प्रयोगशाला में वर्तमान में चल रही शोध एवं विकास गतिविधियों का प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि पिलानी स्थित सीएसआईआर-सीरी मुख्यालय आने से पहले उन्होंने सीएसआईआर-सीरी के चेन्नई और जयपुर केंद्र का भी दौरा किया। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने संस्थान के वैज्ञानिकों एवं समूह प्रमुखों से परस्पर हितों के विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की। श्री रवि अरोड़ा ने संस्थान की शोध सुविधाओं और वैज्ञानिक जनशक्ति की प्रशंसा की और टाटा संस की ओर से सेमिकंडक्टर एवं अन्य क्षेत्रों में मिलकर कार्य करने और आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का आश्वासन दिया।