BikanerBusinessExclusive

इन्वेस्टर समिट से पूर्व पूर्ण किया जाए नापासर जीएसएस का रूका हुआ कार्य – द्वारकाप्रसाद पचीसिया

बीकानेर। राजस्थान सरकार बाहरी निवेश को आकर्षित करने के लिए अगले माह बीकानेर में इन्वेस्टर समिट करने जा रही है जबकि हालात यह है कि यहां वर्तमान औद्योगिक इकाईयों को आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त बिजली ही नहीं दी जा रही है। फिर नए उद्यमी कैसे हिम्मत करेंगे। इस संबंध में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं नापासर उद्योग संघ के अध्यक्ष किशनलाल मोहता ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान एवं एक्सईएन कैलाश विश्नोई से मिलकर नापासर औद्योगिक क्षेत्र में रुके हुए जीएसएस के कार्य को शुरू करवाने के लिए चर्चा की। अध्यक्ष पचीसिया एवं मोहता ने बताया कि नापासर औद्योगिक क्षेत्र में जीएसएस मंजूर हुए काफी लंबा समय हो गया है और जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा कार्य भी शुरू किया जा चुका था, लेकिन पिछले लंबे समय से टावर की अनुपलब्धता का कारण बताकार कार्य को रोक दिया गया। वर्तमान में राजस्थान सरकार जहां एक और बाहरी निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है और वहीं विभाग की अनदेखी के कारण नापासर में लंबे समय से स्वीकृत जीएसएस का निर्माण नहीं किया जा रहा है।

वर्तमान में नापासर में औद्योगिक क्षेत्र का अलग से जीएसएस नहीं होने से इकाइयों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है और इकाइयों के उत्पादन पर भी बुरा असर पड़ रहा है। जीएसएस निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाने से नापासर औद्योगिक क्षेत्र को सम्पूर्ण बिजली आपूर्ति मिलने लगेगी और नापासर के औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। इस पर अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान ने बीकानेर में 20 जनवरी को होने वाले इन्वेस्टर समिट से पूर्व जीएसएस का कार्य शुरू करवाने का पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *