ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग ने कैंसर मरीजों को किया फल वितरण
बीकानेर। बीकानेर में डेरा सच्चा सौदा के ग्रीन एस वेलफ़ेयर फ़ोर्स विंग द्वारा श्री तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर के एडमिट रोगियों को फलों की टोकरी वितरण कर सेवा की एक अनोखी मिसाल पेश की। विंग के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वार्ड प्रत्येक बेड पर हर मरीज को सेव संतरे के फलों की टोकरियों का वितरण किया।
विंग के जिम्मेदार सदस्य बलकरण सिंह ने बताया कि इस महान सेवा में पुरुषोत्तम सोनी, महावीर , मनोज भाटिया,शंकर, अनिल, विकी, हरबंस, गुरविंदर, बूटा सिंह, धर्मेंद्र,कमलेश सोनी, गुरमीत, संतरा बहन के साथ -साथ काफी साध संगत सहयोग किया। फल वितरण कार्यक्रम में कैंसर हॉस्पिटल के रैन बसेरा स्थित मरीजों को भी किरण सोनी के साथ मिलकर फल वितरण किए गए। ग्रीन एस वेलफेयर विंग द्वारा इस माह में लगातार सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए सेवा समर्पण का कार्य कर रही है। सामाजिक सरोकार में इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम निरंतर करते रहते हैं।