मनोरम झांकियों के साथ 25 से गूंजेंगे भागवत कथा के मधुर प्रसंग
– चूरा परिवार के सानिध्य में होगी कथा
– आयोजन के पोस्टर का विमोचन
बीकानेर। नत्थूसर गेट गोकुल सर्किल के पास सूरदासाणी बगेची में 25 से 31 दिसम्बर तक श्रीमती दुर्गा देवी चूरा की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन चूरा परिवार द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान बीकानेर की धर्म प्रेमी जनता को कथा के सुमधुर प्रसंगों के रसास्वादन के साथ ठाकुर जी की मनोरम झांकियों को निहारने का लाभ मिल सकेगा। आज सूरदासाणी बगेची में कथा के पोस्टर का विमोचन भागवताचार्य मुरली मनोहर व्यास द्वारा किया गया। भागवत कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट हरि नारायण चूरा ने बताया कि कथा का समय दोपहर 12.15 से सांय 5 बजे तक रहेगा और कथा में प्रसंग अनुसार सचेतन झांकियां भी निकाली जाएगी।
विमोचन अवसर पर समाजसेवी राजेश चूरा, कर्मचारी नेता शंकर पुरोहित, गोकुलप्रसाद चूरा, श्यामसुन्दर चूरा, रामकुमार चूरा गोविन्द नारायण चूरा, सी.ए. महेन्द्र चुरा, पंकज चूरा, लक्ष्मीनारायण चूरा, प्रवीण चूरा, एडवोकेट नितिन चूरा, आशीष चूरा, मनीष चूरा व्यवसायी ब्रजराज जोशी, मोहित चूरा, कृष्णकांत चूरा व कुन्दन व्यास आदि की उपस्थिति रही।