711 सेम्पल लेने पर पता चला कि बीकानेर में आज फिर कोरोना …
बीकानेर । 711 सेम्पल लेने पर पता चला कि बीकानेर में आज फिर कोरोना का एक भी मरीज पाॅजीटिव रिपोर्ट नहीं हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार बीकानेर में आज एक साथ 3 मरीज रिकवर हुए हैं। इससे कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 14 रह गई है। इससे बड़ी राहत महसूस हुई है। देखें कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट 👇 18-12-2021

कुल सेम्पल- 711
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 03
कुल एक्टिव केस- 14
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 14
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
1 माइक्रो कंटेनमेंट