BikanerExclusiveHealth

ढाणी-ढाणी जाकर लगाई वैक्सीन

39,020 को किया प्रतिरक्षित

बीकानेर फिर टॉप टेन जिलों में शामिल

बीकानेर, 11 दिसंबर। जिले में शनिवार को मेगा वैक्सीनेशन अभियान में 1 लाख लक्ष्य के विरुद्ध 39,020 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ जिला फिर से राज्य की टॉप टेन सूची में पहुंच गया है। आमजन के शादियों-रैलियों में व्यस्तता के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में पूरी ताकत लगाई। कई मोबाइल टीमो ने ढाणी-ढाणी जाकर वैक्सीन लगाई तो ड्यू लिस्ट अनुसार हज़ारों फोन कॉल व लाखों एसएमएस कर लाभार्थियों को बुलाया गया।

एक बार फिर ब्लॉक सीएमओ डॉ अब्दुल रशीद के नेतृत्व में टीम खाजूवाला ने सर्वाधिक 10,089 का टीकाकरण किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि शनिवार को 380 सत्रों में कुल 39,020 वैक्सीन डोज लगाई गई इनमें 6,183 प्रथम जबकि 32,837 द्वितीय डोज शामिल रही।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि 36,888 को कोविशील्ड जबकि 2,132 को को-वैक्सीन की डोज लगाई गई। बीकानेर शहर में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स द्वारा आरके पैलेस में शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *