बाबा दीप सिंह स्पोर्ट्स एंड डिफेंस एकेडमी के चार स्टूडेंट्स पंजाब पुलिस में चयनित
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के डबली राठन स्थित बाबा दीप सिंह स्पोर्ट्स एंड डिफेंस एकेडमी के चार स्टूडेंट्स पंजाब पुलिस काॅन्सटेबल परीक्षा में चयनित हुए हैं। एकेडमी के पीटीआई सुखप्रीत सिंह के मार्गदर्शन में इन स्टूडेंट्स ने लिखित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। एकेडमी के संस्थापक एवं कोच जसप्रीत सिंह ने बताया कि इस चयन परीक्षा में खुशप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह, साहिल विश्नोई व हरदीप सिंह कड़ी मेहनत के दम पर पंजाब पुलिस में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए है। कोच जसप्रीत सिंह ने उम्मीद जताई है कि यह स्टूडेंट फिजिकल टेस्ट में भी अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर सफल होंगे। जसप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी अकेडमी में पंजाब पुलिस में प्रवेश के लिए निशुल्क सेवाएं दी गई है।