बीकानेर में सुबह के बाद शाम को भी आए कोरोना पॉजिटिव
बीकानेर। बीकानेर में आज सुबह एक कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट आने के बाद शाम होते-होते दो और पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज से मिली लिस्ट के अनुसार जय नारायण व्यास कॉलोनी का एक 75 वर्षीय पुरुष तथा आर्मी कैंट का 45 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। इससे पहले आज सुबह एक 38 वर्षीय पुरूष पॉजिटिव जामसर इलाके से रिपोर्ट हुआ था। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव पॉजिटिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। देखें लिस्ट
75 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER JNVC 45 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER ARMY CANT BKN 38 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER JAMSAR BIKANER