इस समय आएगी कोरोना की तीसरी लहर
दिल्ली। देश में कोरोना के मामले फिर से बढने लगे हैं। आज देश में कोराना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का एक और मामला सामने आया है। यह पाॅजीटिव दिल्ली में मिला है। वहीं आईआईटी कानपुर ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार जनवरी 2022 में कोरोना की तीसरी लहर आएगी। इस लहर की खौफनाक तस्वीर भी बताई गई है। इसके अनुसार फरवरी तक तो हर रोज डेढ़ लाख केस हर रोज आने की संभावना जताई गई है। जानकारों का मानना है कि इस लहर को केवल सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए व सघन वैक्सीनेशन के माध्यम से रोका जा सकता है।

