सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने सरकार से मांगी नापासर में काॅलेज के लिए मंजूरी व भूमि
– कलक्टर से मिले ट्रस्टी मूंधड़ा व प्रतिनिधि पचीसिया
बीकानेर । श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा एवं ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बालिका शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का पत्र जिला कलक्टर नमित मेहता के मार्फ़त भिजवाया है। इसमें उन्होंने नापासर में भूमि उपलब्ध करवाने व गर्ल्स महाविद्यालय पास करवाने की बात कही है।
पत्र में बताया गया कि नापासर के आस-पास लगभग 30 गाँव लगते हैं और स्वयं नापासर की आबादी तकरीबन 45 हजार के करीब है और यहां सरकारी विद्यालय में 1300 बालिकाएं शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। इनकी उच्च शिक्षा के मद्देनजर कस्बे में गर्ल्स महाविद्यालय की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है। यदि राज्य सरकार नापासर में भूमि प्रदान करती है और गर्ल्स महाविद्यालय पास कर दे तो ट्रस्ट के माध्यम से सरकारी मापदंडों के अनुसार प्रदान की गई भूमि पर तकरीबन एक साल के भीतर उक्त महाविद्यालय की बिल्डिंग एवं छात्रावास का निर्माण अपने खर्च पर वहन करने को तैयार है। जिससे की बालिकाओं को अपने कस्बे में ही उच्च शिक्षा उपलब्ध हो सके और नापासर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सके।