BikanerEducationExclusive

शिक्षा में नवाचार की चर्चा के साथ ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के मुद्दे पर शिक्षक हुए एकजुट

बीकानेर । जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह प्रथम दिन स्थानीय ब्रह्म बगीचा नत्थूसर गेट पर मां सरस्वती के वंदना के साथ शहीदे आजम भगत सिंह के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करके शुरू हुआ। अध्यक्षता किशोर पुरोहित प्रदेश संरक्षक राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह, मुख्य अतिथि निर्मल रांकावत डूंगर कॉलेज व्याख्याता, अतिथि अशोक श्रीमाली, रामस्वरूप शर्मा रहे।

प्रथम सत्र में जिला अध्यक्ष अनिल जोशी ने दो दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन में शिक्षा के नवाचार शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियां व न्यू पेंशन स्कीम के बारे में चर्चा की सैकड़ों की। संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन लागू करने की मांग पुरजोर तरीके से रखी। साथ ही विद्यालयों में नामांकन वृद्धि हेतु सभी शिक्षकों ने अपनी सहमति जताई । अशोक श्रीमाली ने स्थाई स्थानांतरण नीति बनाने की बात कही मुख्य अतिथि निर्मल रांकावत बुढ़ापे का सहारा पेंशन के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में समापन समारोह में प्रदेश संरक्षक किशोर पुरोहित ने बताया की राष्ट्रव्यापी पेंशन के आंदोलन में शिक्षक अपनी भूमिका सक्रिय रुप से निभाएं ताकि उनको अपनी पारिवारिक पेंशन मिल सके आज के कार्यक्रम मे सुदूर ढाणियों में कार्यरत शिक्षकों ने अपनी पीड़ा बताई निम्न शिक्षक में भागीदारी दी मोहनराम ओड, थमन शर्मा, पुरुषोत्तम स्वामी, विक्रम रंगा, उमाशंकर पुरोहित, हिमांशु दाधीच, शैलेंद्र सुथार, सूर्यकांत रंगा, अजय व्यास, राधाकृष्ण गहलोत, विनोद गहलोत, राजकुमार पुरोहित, मोहन सिंह अनेक शिक्षक साथियों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन अनिल जोशी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *