BikanerBusinessExclusive

2022 के अंत तक मिल जाएगी बीकानेरवासियों को मेडिसिन विंग की सौगात

– श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट के भागीरथ प्रयास ला रहे हैं रंग

बीकानेर। श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट के प्रयास रंग ला रहे हैं। ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट के मुंबई निवासी ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा एवं उमेश मूंधड़ा ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मुकेश आर्य से मेडिसिन विंग के निर्माण को लेकर चर्चा की। ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा ने बताया कि आगामी वर्ष 2022 के अंत तक ट्रस्ट द्वारा मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य पूर्ण कर पीबीएम अस्पताल को सुपुर्द कर दिया जाएगा। साथ ही ट्रस्ट का यह पूरा प्रयास रहेगा कि इस मेडिसिन विंग का निर्माण शीघ्र करवाकर बीकानेर संभाग के रोगियों के लिए इस अस्पताल की सेवाएं शुरू की जा सके। साथ ही मूंधड़ा ने मेडिसिन विंग निर्माण में आ रही समस्याओं से भी प्रिंसिपल डॉ. मुकेश आर्य को अवगत करवाया। मेडिसिन विंग निर्माण कार्य के आर्किटेक्ट अनीस अग्रवाल एवं शेलेन्द्र यादव ने बताया कि हमारी कंपनी द्वारा निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने में कोई कसर नहीं रखी जा रही है और प्रोजेक्ट साइट पर एक बड़ी टीम के साथ दिन रात काम को समय पर पूरा करने की कोशिश की जा रही है। ज्ञात रहे इस प्रस्तावित अस्पताल भवन में 50 बैड के लग्जरी कोटेज, 8 वार्ड, 40 बैड का आईसीयू, 2 आईसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग हॉल, 8 डॉक्टर्स चेंबर, पूरे बेसमेंट में कार पार्किंग एरिया, रोगियों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट, 4 सीढियां, रेम्प, 2 लाख लीटर का अंडरग्राउंड वाटर टैंक, ओवर हेड वाटर टैंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम व रोगियों के लिए केन्टीन का निर्माण करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *