BikanerBusinessEducationExclusiveSociety

नवोदय की तर्ज पर बीकानेर में बनेगा 30 करोड़ रूपए की लागत का आधुनिक स्कूल

– सर्वसमाज के लिए पूर्णतया निशुल्क शिक्षा

बीकानेर के भामाशाह आए आगे
बीकानेर । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जिला कलक्टर नमित मेहता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा से बीकानेर में शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बड़े प्रोजेक्ट के बारे में परिचर्चा की। पचीसिया ने बताया कि बीकानेर में जन्मे भामाशाह द्वारा अपनी जन्मभूमि में शिक्षा जगत में क्रान्ति लाने के लिए नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करीब 25 से 30 करोड़ रूपये लागत का स्कूल बनाने का निर्णय लिया है जिसमें सर्वसमाज के लिए पूर्णतया निशुल्क शिक्षा एवं आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। वर्तमान में यह भूखंड औद्योगिक प्रयोजन का है जिसमें भामाशाह द्वारा भूखंड को संस्थानिक प्रयोजन के लिए परिवर्तन चाहा गया है।

बीकानेर के शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे इतने बड़े बदलाव को लेकर इस कार्रवाई का निष्पादन तत्काल करवाया जाना आवश्यक है। यह स्कूल होनहार बच्चों की शिक्षा के आड़े आ रही आर्थिक दुर्बलता को दूर कर उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ आवास की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध करवाएगा। इस स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति नींव मजबूत करना रहेगा ताकि बच्चे उच्च शिक्षा में मजबूती के साथ आगे बढ़ते हुए बीकानेर का नाम रोशन कर सके।

बीकानेर में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे विकास के इस प्रकल्प का तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने सम्बंधित विभागों के उच्चाधिकारीयों को इस प्रोजेक्ट के आड़े आ रही सभी समस्याओं का समय पर निष्पादन के निर्देश प्रदान किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *