BikanerEducationExclusive

सोफिया व बीबीएस स्कूल के पास होने वाली दुर्घटनाओं को रोको कलक्टर साहब

बीकानेर । विधायक सिद्धि कुमारी ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर बताया कि सोफिया, बीबीएस व किशोरी देवी स्कुल के पास ट्रेफिक व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कुछ दिन पहले 9 वर्षीय बालक की दुर्घटना होने से मृत्यु हो चुकी है जो दुखःद है। उन्होंने बताया है कि सागर रोड से म्यूजियम तक सड़क के दोनों ओर अनेक स्कूलें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान है जिससे आवागमन में ट्रेफिक व्यवस्था अव्यवस्थित रहती है। सोफिया, किशोरी देवी व केन्द्रीय विद्यालय इस सड़क के पास होने के कारण एक ही समय पर छुट्टी होने से लगभग 12000 से 15000 बच्चे एक साथ सड़क पर आते हैं। जल्दबाजी में घर की ओर जाने की होड़ में बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। विधायक सिद्धि कुमारी ने कलक्टर को लिखा कि उनके दिए सुझावों पर विचार किया जाए तो आए दिन इस सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

ये दिए सुझाव

1. सड़क की चौड़ाई को देखते हुए 6 अथवा 8 लेन सड़क का निर्माण करवाया जाए जिसमें एक लेन पर बच्चों को निकलने की व्यवस्था हो सके।

2. तीनों स्कूलों की छुट्टी एक साथ होने पर लगभग 12 से 15000 बच्चे एक साथ सड़क पर आते हैं, इन स्कूलों की छुट्टी 30-30 मिनट के अन्तराल पर हो जिससे एक साथ सभी बच्चे सड़क पर नहीं आ सके।

3. एक साइड सर्विस रोड का निर्माण करवाया जाए जिससे बच्चे उसी रोड से क्रॉस कर सके।

4. स्कूलों की छुट्टी के समय ट्रेफिक पुलिस की व्यवस्था करवाई जाए। 5. तेज गति से चलने वाले वाहनों को रोका जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *